अंधी हत्या का  12 घंटे में  पर्दाफाश, मां और भाई निकला कातिल

सोहागपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 
शहडोल/सोनू खान। मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में 30 सितंबर की सुबह जंगल मे मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। बताया गया है कि मृतक के पिता व उसकी सौतेली माँ और छोटा भाई नाबालिग इस हत्या में शामिल है और भाई ने गुस्से में अपने बड़े भाई की हत्या की थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर हत्या के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस ने घटना जांच पड़ताल में अंधी हत्या प्रकरण में 12 घंटे के भीतर पिता , माँ और भाई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर की सुबह पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कंचनपुर में एक व्यक्ति लूटा उर्फ सच्चिदानन्द पटेल निवासी कंचनपुर का मर्डर हो गया है उसका शव जगल तरफ पड़ा हुआ है। सूचना को थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त हुये जिस पर तत्काल थाना प्रभारी अपने टीम के सा मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। मृतक का शव मृत अवस्था में पड़ा है जिसके सिर में कई गंभीर चोट के निशान शव से बदबू भी आ रही थी, अति . पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मौके पर डाग स्क्वाड एवं अन्य टीमो के द्वारा निरीक्षण किया गया बाद अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । विवेचना में मृतक के संबंध में प्राथमिक रूप से यह तथ्य सामने आये कि मृतक की शादी नहीं हुई थी, वह आसपास के क्रेशर मशीन खदान में घुमा – फिरा करता था शराब पीने का आदी था । मृतक के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी उसका ग्राम खन्नाध के मामा पक्ष से भी जमीन का विवाद चलता था व मृतक का उसकी सौतली मां व भाई से भी पारिवारिक विवाद था । पूछताछ के दौरान में मृतक के सौतेले छोटे नाबालिक भाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि , मृतक लूटा उसको कई वर्षों से बिना बात के अनावश्यक मारपीट करता आ रहा था जिसका गुस्सा उसके मन मे बना रहता था और उसकी माँ को भी बिना वजह गाली दिया करता था । घटना दिनांक 28 सितंबर को शाम 05 बजे करीबन मृतक लूटा जब अपने घर आया तभी उसने अपने नावालिक छोटे भाई को मारपीट किया और तगाडी से उसे मारा दिया जिससे उसके हाथ मे चोट आई और खून बहने लगा माँ बीच बचाव करने आई तो उसने मां का सिर दीवाल पर पटक दिया जिससे मां के सिर पर चोट आयी और खुन निकलने लगा । इसी बात से नाबालिक भाई बहुत गुस्सा हो गया और जिसके आधे घन्टे बाद जब मृतक सोने लगा मृतक के नाबालिक भाई ने हथौडे से मृतक के सिर , कान के पा जोर से वार किया जिससे मृतक लूटा की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना स्थल खून खून हो गया था । उसके मां व पिता वही पर मौजूद थे । माँ व पिता ने मिलकर मौके पर ही पूरे खून को साफ कर दिया । मृतक के शव को तीनो ने घर में ही रात तक छुपा कर रखा और रात 11 बजे सायकल से मृतक का पिता व सीतला भाई दोनों मिलकर शव को घर से घटना स्थल पर ले जाकर झाडियो में छिपा दिए। अगले दिन 29 सितंबर को मृतक का शव वहीं जंगल मे पड़ा रहा जिसकी मृत्यु की जानकारी किसी को नहीं लगी थी। तो दिनांक 29-30 सितंबर की दरमियानी रात को अपचारी बालक द्वारा रात्रि में ही 04 बजे अकेले जाकर मृतक के शव को झाडी से निकाल कर करीबन 5 मीटर दूर सहज दृश्य स्थान में रख दिया। जिससे पास वाले रास्ते से आसानी से देखा जा सकें । फिर अगले दिन गांव के लोगों को मृतक के मर्डर की जानकारी मिली। विवेचना में मृतक के भाई बाल अपचारी बालक की निशादेही से घटना में प्रयुक्त हथोड़ा , मृतक के पिता अवधेश पटेल पिता स्व . विशाल पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी कंचनपुर जिला शहडोल की निशादेही मे घटना में प्रयुक्त सायकल व मृतक की मां गोमती पटेल पति अवधेश पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी कंचनपुर जिला शहडोल के निशादेही से खून युक्त कपडे जब्त किये गये । उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है एवं 01 बाल अपचारी बालक को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है । पुलिस द्वारा अंची हत्या का पर्दाफाश किया गया जो मृतक के परिवारजन द्वारा ही मृतक की हत्या की गयी थी और साक्ष्य को छिपाने की दृष्टि से मृतक के शव व घटना में प्रयुक्त हथियार हथौडा व सायकल को छिपाकर रख दिया ।
इनकी रही भूमिका
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में अंधी हत्या के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार , उनि आनंद कुमार झारिया , उनि , एस.एन. मिश्रा , सउनि रजनीश तिवारी , सउनि रामानंद तिवारी , सउनि सुरेश कुमार , सउनि कन्हैयालाल , प्रआर रामनिवास पाण्डेय , प्रआर लाला प्रसाद , प्र.आ. कुंवरलाल सिहं , आर . हीरालाल का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *