अंत्योंदय राशन कार्ड वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न

उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी है कि, राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सार्वजानिक वितरण प्रणाली में पात्र हितग्राही (अन्त्योदय राशन कार्ड एवं प्राथमिक परिवार) को माह अप्रैल, मई एवं जून में एकमुश्त राशन निशुल्क प्रदाय किया जायेगा। जिससे प्रत्येक उपभोक्ता को 5 किलो खाद्यान (गेंहू और चावल) प्राप्त करने की पात्रता होगी। जिन उपभोक्ताओं द्वारा सशुल्क माह अप्रैल या मई या दोनों माह का राशन प्राप्त कर लिया गया हो ऐसे उपभोक्ता जुलाई एवं अगस्त माह में निशुल्क खाद्यान प्राप्त करने के पात्र होंगे। इस प्रकार 3 माह अप्रैल, मई, जून का खाद्यान उपभोक्ताओं को निशुल्क वितरण किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह मई एवं जून 2021 में उक्त पात्र हितग्राहियों को दो माह का निशुल्क 5 किलो प्रति सदस्य के मान से गेहूं वितरण किया जायेगा इस प्रकार उक्त दोनों योजना में कुल 25 किलो खाद्यान प्रत्येक सदस्य निशुल्क वितरण किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *