अंतिम संस्कार कर खाकी वर्दी ने निभाया फ़र्ज़

शहडोल/सोनू खान। पुलिस की खाकी वर्दी को लेकर लोगों में भले ही चाहे जिस तरह छवि हो लेकिन यह खाकी वर्दी धारी ही हैं जो लोगों की मुसीबत के वक्त चट्टान की तरह सामने आ खड़े होते हैं। धनपुरी में भी खाकी वर्दी का एक ऐसा ही रूप देखने को मिला है।जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 माइकल चौक स्थित स्वर्गीय मोहन सिंह उर्फ जादूगर माइकल के 42 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह उर्फ बबलू का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन घर मे हो गया।इसकी जानकारी थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल तक पहुची। चूंकि कोरोना काल चल रहा है इसलिए संदेह के आधार पर वह चंद मिनट में ही अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुँच गए। जब इस बात का पता चला कि मृतक की सामान्य रूप से मौत हुई हैं।
थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने मृतक की बूढ़ी माँ से बातचीत की तो पता चला की उसकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि वह अंतिम संस्कार कर पाने में भी सक्षम नही है। इसके बाद थाना प्रभारी श्री शुक्ल द्वारा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता न सिर्फ अपने पास से तत्काल उपलब्ध कराई बल्कि कफन समेत अंतिम संस्कार के किए जरूरी सामग्री भी पुलिस कर्मी खरीदकर स्वयं लाए। इसके बाद शव को विधि विधान के साथ नरगड़ा स्थित मुक्तिधाम भिजवाया गया। वहीं अपने जवान बेटे की मौत के बाद उस गरीब बेवा माँ का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया। अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच लगभग 2 घण्टे तक थाना प्रभारी रत्नाम्बर  शुक्ल अपने सहयोगी एएसआई राजेन्द्र तिवारी, राजा भैया बाग़री तथा प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह के साथ मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। मृतक के छोटे भाई द्वारा मुखाग्नि दी गयी। वही इस पुण्य कार्य मे नगर पालिका धनपुरी के कर्मचारी राजन, सुजीत  व सन्नी सिंह बंटी समेत अन्य ने भी सहयोग प्रदान किया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *