अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारियों को दिये निर्देश, सरकारी कार्यक्रमो की हुई समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुुंचे। विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक हितग्राही को उसका हक आसानी से मिले, और इसके लिये उन्हे किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उक्ताशय के उद्गार शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान व्यक्त किये। बैठक मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, टीआर नाग, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, मत्स्य, जल संसाधन, बिजली, खनिज, आबकारी, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के अलावा नगरीय क्षेत्र उमरिया एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की।
खाद, बीज की हो पर्याप्त व्यवस्था
बैठक मे प्रभारी मंत्री ने उप संचालक कृषि से कहा है कि जिले मे खाद, बीज की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाय। साथ ही उर्वरक दुकानों को वेरीफाय करें। अधिकारी, इंस्पेक्टर लाइसेंस वाले खाद और बीज की दुकानों मे गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही कर अवगत करायें। पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने हेतु निर्देशित किया।
इन विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा द्वारा प्रभारी मंत्री को सिकल सेल रोगियों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण आदि की जानकारी दी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने इसके उपचार हेतु समुचित व्यवस्था के अलावा आम नागरिकों से जहरीले जीव जंतुओं के काटने पर उन्हें तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराने की अपील के निर्देश दिये ताकि मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके। उन्होने कहा कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सामुदायिक और प्राथमिक अस्पतालों मे पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध रहें, जिससे ग्रामीणों को इलाज मे दिक्कत न हो। इस अवसर पर मंत्री द्वारा जिले मे पट्टाधृति अधिनियम, बारिश से पुल, पुलिया क्षतिग्रस्त होने, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवरों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ सर्वेक्षण, ग्राम पंचायतों मे काम की स्थिति, जिले मे शराब के आहाते, पैकारी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *