अंतराष्ट्रीय हिन्दी प्रतियोगिता मे भी आरसी स्कूल का परचम

अंतराष्ट्रीय हिन्दी प्रतियोगिता मे भी आरसी स्कूल का परचम
छात्रा प्रीति ने किया स्वर्ण पदक पर कब्जा, 29 को राजधानी मे मिलेगा प्रशस्ति पत्र
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
परीक्षा परिणामो, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों मे हमेशा अव्वल रहने वाले जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आर स्कूल के छात्रों ने अब अंतराष्ट्रीय हिन्दी प्रतियोगिता मे भी अपना परचम लहरा दिया है। विगत दिनो हिंदी विकास संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता मे संस्था के कक्षा 9वीं की छात्रा प्रीति कुमारी पिता मंटू कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसके लिये उसे स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। इसके लिये छात्रा के पास आमंत्रण पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली द्वारा आगामी 29 नवंबर को राजधानी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रा को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रूपये से सम्मािनत किया जायेगा।
इन्होने भी हांसिल किये पदक
इसके अलावा कई छात्रों ने इस प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हांसिल किया है। इनमे आरवी सिंह, सोनाली कुमारी, अर्नव कुमार, सौम्या सिंह, अनिकाश्री, इष्मिता आनंद, रूद्रांष पाण्डेय, सूर्यांष ठाकरे तथा आदित्य तिवारी ने स्वर्ण पदक, अन्वी राय, शौर्य अग्रवाल, अयांष पाण्डेय, स्वाती गुप्ता, समर मेहानी, स्तुति अग्रवाल, सिद्धि जायसवाल और भूमिका चौधरी ने रजत पदक जबकि मुस्कान सचदेव, मान्या सिंह, अनन्या अग्रवाल एवं हिमांशु लालवानी ने कास्य पदक अर्जित किये हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर उपलब्धि पाने के लिये शाला के प्रबंधक, प्राचार्य तथा उप प्राचार्य समस्त छात्र-छात्राओं एवं हिंदी विभागाध्यक्ष को शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *