बांधवभूमि, उमरिया
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आज रविवार को स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे अंडर-13 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी संभागीय व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे अनूपपुर, शहडोल और उमरिया सहित संभाग की 3 टीमे हिस्सा ले रही हैं। आगामी 5 अप्रेल तक चलने वाली यह प्रतियोगिता आज प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमे संभागीय क्रिकेट संघ शहडोल की टीम का चयन होगा जो कि अंतर संभागीय क्रिकेट संघ के मैचों मे भाग लेगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली टीम मे अलौकिक शर्मा, नैतिक रैदास, आदित्य प्रकाश सिंह, हिमांशु विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार कोल, प्रिंस मिश्रा, शुभम सोनी, राघवेंद्र सिंह, नाव्यांस पटेल, त्रिभुज द्विवेदी, रूद्र गर्ग, आदर्श यादव एवं गौरव खटीक शामिल हैं। पहला मैच जिला क्रिकेट संघ उमरिया एवं जिला क्रिकेट संघ शहडोल के मध्य खेला जाएगा।
अंडर-13 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
Advertisements
Advertisements