उमरिया। नगर परिषद चंदिया मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव की उपस्थिति मे अंकुर अभियान के तहत पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 8 स्टेडियम के पास आशोक एवं गुल मोहर के 93 पौध रोपित किये गए एवं रोपित पौधों को वायु दूत एप्प मे अपलोड किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद चंदिया के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की गई की पौधों को लगा कर अंकुर ऐप मे पंजीयन करें। साथ ही नगर के वार्ड क्रमांक 12 चौसठ योगनी मंदिर परिसर होते हुए वार्ड क्रमांक 8 बिरसा मुंडा चौराहा मे साफ -सफाई का कार्य किया गया। नगर के समस्त वार्ड मे साफ सफाई कार्य निरंतर किया जा रहा हैं, तथा वार्ड क्रमांक 4 फौजी चौराहा स्थित खराब हुए गेटवाल को सुधारने का कार्य किया गया।
अंकुर अभियान के तहत नगर परिषद चंदिया मे रोपित किये गए पौध
Advertisements
Advertisements