फ़ज़िलगंज में चल रहा था क्रिकेट सट्टे का कारोबा

थाना कोतवाली पुलिस को मिली अहम सफलता, कटनी से जुड़े हैं तार
उमरिया। थाना कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के फ़जिलगंज इलाके में चल रहे आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि फ़ज़िलगंज में कुछ लोगों द्वारा आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। जिसने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया है कि इस कारोबार में हर बॉल, रन, खिलाड़ी द्वारा रन बनाने या आउट होने तक का दांव लगाया जाता था। इतना ही नहीं रैकेट के तार कटनी से भी जुड़े हुए हैं।इस मामले में उनके कब्जे से 4 नग मोबाइल तथा लगभग 3 लाख रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस कार्यवाही में टीआई श्री सिंह, उप निरीक्षक कोमल दीवान, प्रआर प्रभाकर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, विनोद प्रजापति, आरक्षक दिलीप गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *