हैदराबाद बाद से गोरखपुर जा रही बस रीवा के पास ट्राले में घुसी, 15 की मौत, 40 घायल, 8 की हालत गंभीर
बांधवभूमि/भोपाल/रीवा
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 सोहागी पहाड़ पर भीषण बस हादसा बीती रात हुआ है। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, 40 यात्री घायल हैं। जिनमे से 8 की हालत गंभीर बताई जाती है। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी।इसी दौरान वह सामने से आ रहे एक ट्राले से जा टकराई।हादसे में मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सभी दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। रीवा जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8319706674 जारी किया गया है, यहां फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से रीवा में हुए बस हादसे की जानकारी दी।