गांधी चौक मे लगाये नारे, बांटी मिठाई
बांधवभूमि, उमरिया
हिमांचल प्रदेश मे मिली जीत से उत्साहित कांग्रेसजनो ने कल जिला मुख्यालय के गांधी चौक मे जम कर जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े और काफी देर तक नारेबाजी की। इसी दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम मे मौजूद मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि जनता मे जिस तरह का समर्थन हिमांचल मे दिया है, वैसा ही जनादेश अगले साल मध्यप्रदेश मे भी आना तय है। उन्होने इसके लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं राहुल गांधी समेेत शीर्ष नेतृत्व को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, उदयप्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राहुलदेव सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय, निरंजन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, निवेदनकुमार सिंह, रघुनाथ सोनी, लालभवानी सिंह, पीएन राव, इंजी विजय कोल, आयुष सिंह गहरवार, पार्षद संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी, श्रीमती रामायणवती कोल, ओमप्रकाश सोनी, अवधेश राय, ताराचंद राजपूत, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती सरिता सोनी, प्रहलाद यादव, एरास खान, उमेश कोल, मो.आजाद, अयाज खान, अफजल खान, अमित यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
हिमांचल जीत की खुशी के बीच कांग्रेसियों ने मनाया श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन
Advertisements
Advertisements