हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का मकसद: शिवनारायण

हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का मकसद: शिवनारायण

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्याहरवे दिन जिले के करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखेड़़ा 16 एवं बरहाई मे कार्यक्रम का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ हुआ। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुचाना है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा नल से जल, किसानो को आधुनिक यंत्र, हितग्राहियों को गैस का चूल्हा जैसे कई लाभ उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सरकार का मकसद लोगों के जीवन मे खुशहाली लाना है। उन्होंने नागरिकों का आहवान किया कि वे शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठायें। सांथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहे स्टाल से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कृषि के क्षेत्र मे क्रांति लाकर इसे लाभ का धंधा बना दिया है। आज किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता कर कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया है। इस अवसर पर जनपद सदस्य राम प्रताप भूरा महाराज, विनायक तिवारी पंचायत सरपंच, सचिव, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *