हिजाब विवाद: कर्नाटक में शांति…मप्र में गर्माया विवाद

उज्जैन में लगाया पोस्टर, भोपाल में “बुलेट” की एंट्री
बेंगलुरु/भोपाल/उज्जैन । कर्नाटक के स्कूल से शुरू हिजाब विवाद का मामला अब देशभर में गरमाता जा रहा है। गुरूवार को इस मामले में कर्नाटक में शांति रही, वहीं मप्र में विवाद गर्माया रहा। उज्जैन में असामाजिक तत्वों ने शहर की फिजा बिगाडऩे की कोशिश की है। गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय के बाहर दीवार पर हिजाब को लेकर विवादित पोस्टर चिपका दिया। इसमें गंदे शब्दों में कमेंट किया गया है। नीचे अल्लाह हू अकबर भी लिखा है। वहीं भोपाल में लड़कियों का हिजाब-बर्के में बुलेट और बाइक चलाते वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बाइक पर बैठी लड़की फ्लाइंग किस भी करती दिख रही है। बुलेट की नंबर प्लेट भाजपा के झंडे के रंग में रंगी दिखाई दे रही है। इस पर अब राजनीति भी शुरु हो गई है। उधर कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। उज्जैन में विवादित पोस्टर चिपकाने की जानकारी मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक पोस्टर बुधवार-गुरुवार की देर रात चिपकाया गया है। पुलिस ने तुरंत पोस्टर जब्त करके अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवादित पोस्टर को मॉर्निंग वॉक करने वाले राहगीरों ने देखा। इसके बाद पोस्टर की खबर हर तरफ फैल गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। असामाजिक तत्वों की सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तलाश की जा रही है।अज्ञात के विरुद्ध धारा 294,505 व अन्य में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
युवतियों ने बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक
हिजाब विवाद के बीच जहां बुधवार को फुटबाल-क्रिकेट खेलने के बाद लड़कियों का हिजाब-बुर्के में बुलेट और बाइक चलाते वीडियो वायरल हो रहा है। 43 सेकंड के वीडियो में भोपाल के वीआईपी रोड पर एक बुलेट और स्पोटर्स बाइक को दो लड़कियां बुर्के और हिजाब पहने चलाते दिख रही है। उनके पीछे दो अन्य लड़कियां भी बुर्का पहने बैठी हुई हैं। बुलेट और बाइक चला रही लड़कियां विकटरी का साइन बनाती है। वीडियो में कुछ देर बाद बाइक पर पीछे बैठी लड़की फ्लाइंग किस देती है। बुलेट की सामने की नंबर प्लेट का रंग भाजपा के झंडे के रंग का है। वहीं वायरल एक अन्य वीडियो में एक बाइक पर 4 लड़कियां बैठी दिख रही हैं, जिसमें पीछे बैठी दो लड़कियां विक्ट्री का साइन बना रही हैं। लड़कियों ने बुर्का पहना है लेकिन हेलमेट नहीं लगाया।
क्या यह भाजपा प्रायोजित है: सलूजा
कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि इस वीडियो में बुलेट चला रहीं बच्चियों के वाहन की नंबर प्लेट भाजपा के रंग में रंगी है। क्या यह भाजपा प्रायोजित है? अपने राजनैतिक फायदे के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है। भाजपा जवाब दे, ये बच्चियां कौन?
संवेदनशील विषयों पर राजनीति न करें: मिश्रा
सोशल मीडिया पर लड़कियों के हिजाब पहनकर बाइक चलाने के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी कभी इस तरह के विषय आते हैं, जो संवेदनशील होते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं। यह तो प्रमाणित नहीं होता है कि वीडियो आज का है, कल का है कि परसों का है। उन्होंने कहा कि जब संवेदनशील विषय आए तो सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करना चाहिए। समाज के सभी वर्गों और हितों का ध्यान रखना चाहिए। गृहमंत्री ने कार्रवाई को लेकर कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस इस तरह के विषयों को जिंदा रखना चाहती है। संवेदनशील विषयों पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा-हम जल्द से जल्द फैसला सुनाएंगे, लेकिन शांति होना जरूरी है। कोर्ट इस मामले में सोमवार को अगली सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पहले कहा कि हम देखेंगे कि हिजाब पहनना मौलिक अधिकार है या नहीं। इसके बाद मीडिया को निर्देश दिए कि वह अदालत की मौखिक कार्यवाही की रिपोर्टिंग न करे, बल्कि फाइनल ऑर्डर आने तक इंतजार करे। यह मामला बुधवार को हाईकोर्ट की बड़ी बेंच को रेफर कर दिया गया था। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की पीठ कर रही है।
हिजाब की इजाजत क लिए चार छात्राएं पहुंची हैं कोर्ट
चार छात्राओं ने राज्य के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। छात्राओं की ओर से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े हाईकोर्ट में दलीलें दे रहे हैं। स्कूल ड्रेस कोड को लेकर सरकार का पक्ष महाधिवक्ता प्रभुलिंग के नवदगी रख रहे हैं।
-हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दखल देने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद हस्तक्षेप करने की बात कही है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का फैसला आने दें। इसके बाद हम इस मामले को देखेंगे। सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं को अपने पास ट्रांसफर कर सुनवाई करने का आग्रह किया गया था।
हम सुनवाई करेंगे तो हाईकोर्ट नहीं सुनेगा मामला
हिजाब विवाद से जुड़ी याचिका लगाने वालों की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने यह केस कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए 9 जजों की कॉन्स्टिट्यूशन बेंच से सुनवाई कराने की मांग की थी। बेंच ने कहा, आज इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है। ऐसे में फिलहाल इस मामले में हस्तक्षेप क्यों किया जाए? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए कोई निश्चित तारीख भी देने से इनकार कर दिया और कहा कि हाई कोर्ट में फैसला आने के बाद ही वह सुनवाई करेगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट बेंच ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *