केदारनाथ मे हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, कटनी मे नदी मे डूबने से 5 की गई जान
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर के हादसाग्रस्त होने कारण 7 लोगों की अकाल मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ है। एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में कई सैलानी सवार थे तब ही यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ में दौरे पर जाएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुडचट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम वहां राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। इस घटना के विस्तृत जानकारी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इधर नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं। मृतकों को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतकों में तीन लोग गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।
हादसे की वजह आई सामने
हेलिकॉप्टर क्रैश का प्रमुख कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है, लेकिन रेस्क्यू अभियान के दौरान बर्फबारी होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, खराब मौसम के बावजूद भी कई प्राइवेट कंपनियों के हेलिकॉप्टर उड़ान भरते रहे हैं जो कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। बीते सितंबर महीने में इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था और तब भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इन कंपनियों की लापरवाहियों पर सवाल उठे थे। जांच भी हुई थी और डीजीसीए ने हेली कंपनियों को इस तरह की लापरवाही न करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी हेली कंपनियों की मनमानी जारी रही और आज ये हादसा हो गया।
2013 से अब तक 6 हेलीकॉप्टर क्रैश
बता दें कि 2013 से अब तक कुल 6 हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं जिनमें 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अधिकतर हेली क्रैश में खराब मौसम ही मुख्य कारण रहा है। बता दें कि 21 जून 2013 में भी प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। 25 जून 2013 को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था जिनमें 20 जवानों की जान चली गई थी। 24 जुलाई 2013 को भी केदारनाथ में हैली क्रैश हुआ था। 3 अप्रैल 2018 में भी सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। इसके अतिरिक्त इसी वर्ष 31 मई 2022 को भी केदारनाथ में हेली क्रैश लैंडिंग हुई थी। मरनेवाले सभी यात्रियों के नाम सामने आ गए हैं और इनमें दो महिला यात्री भी शामिल थीं। ये सभी दक्षिण भारत से पहुंचे थे। मृतकों में पायलट अनिल सिंह के अतिरिक्त पूर्वा, उर्वी, कृति, सुजाता, प्रेम कुमार और काला थे. इन सभी की उम्र पचास वर्ष से अधिक थी।
कांग्रेस ने दुख जताया
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के निकट हुई हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों के अकाल मौत हो जाने पर मंगलवार को कांग्रेस ने दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘केदारनाथ धाम से कुछ दूरी पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद ख़बर प्राप्त हुई। इस दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं और पायलट की मृत्यु की सूचना हृदयविदारक है। मैं सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दु:खद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारों को पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।’ पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई।
जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे पांच बच्चों नदी में डूबने से मौत
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जन्मदिन का जश्न पांच बच्चों के लिए काल बन गया। इन बच्चों की कटनी नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शोक जाहिर किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवराखुर्द गांव के पांच बच्चे सोमवार की दोपहर जन्मदिन मनाने कटनी नदी के गर्राघाट पर गए थे। इसके बाद बच्चे जब देर शाम तक घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने मौके पर जाकर देखा, तब बच्चों के कपड़े रखे हुए थे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के नदी में डूबने की आशंका के बीच एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों की तलाशी का अभियान चलाया। रात से शुरू हुआ तलाशी अभियान मंगलवार की सुबह तक चला और सभी बच्चों के शव बरामद कर लिया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने शोक व्यक्त कर कहा है, कटनी नदी के गर्रा घाट में डूबने से मासूम बच्चों के असमय निधन से हृदय अपार पीड़ा से भरा हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं।ईश्वर से दिवंगत दिव्य आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने शोक जताकर कहा, बच्चों के डूबने की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे।