घरों में की तोड़फोड़, अनाज चटकर फसलों को भी रौंदा, दहशत में ग्रामीण
शहडोल। शहडोल जिले में इन दिनों दो हाथियों के दल ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हाथियों के आतंक से लोग घर छोड़कर आंगनबाड़ी और स्कूल भवन में आसरा लेकर रह रहे हैं। जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बनचाचर के आमानदार गांव में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है। हाथी ग्रामीणों के घर को तोड़फोड़ कर घर मे रखे अनाज खा गए। ग्रामीणों ने किसी कदर अपनी जान बचा कर भाग गए। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीण घर के बाहर रात गुजारने को मजबूर हैं। बता दें कि अब तक हाथियों 5 ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुके हैं।इधर जिले में एक और हाथियों का दल पहुंचा है। छतीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहडोल के बुढार वन परिक्षेत्र अंतर्गत खैरहा सारंगपुर में 3 हाथी का दल विचरण कर रहा है। साथ ही जान माल का भी नुकसान कर रहा है। हाथी के दहशत से लोग रात-रात भर जाग कर जी रहे हैं।
Advertisements
Advertisements