बांधवभूमि, उमरिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हाकी फीडर सेंटर हेतु चयन प्रक्रिया 7 जुलाई को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड मे 8 बजे से संचालित की जाएगी। जिसमे 8 से 18 वर्ष के बालक, बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवासी, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो के साथ स्टेडियम उमरिया एवं कार्यालय खेल और युवा कल्याण अधिकारी के समक्ष पंजीयन करा सकते है। चयनित खिलाडिय़ों को प्रतिदिन स्टेडियम उमरिया मे अभ्यास हेतु उपस्थित होना पड़ेगा। अधिकारी जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
हाकी फीडर सेंटर हेतु चयन प्रक्रिया 7 जुलाई को
Advertisements
Advertisements