मानपुर, बांधवभूमि न्यूज। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड़ मे हाई टेंशन लाईन की चपेट मे आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक टिकुरी टोला मे ठाकुर पटेल एवं ननकू पटेल के खेत मे कुछ लोगों ने 11 हजार केवी विद्युत लाइन से जीआई तार जोड़ कर करेंट फैलाया था। इसी दौरान दयभान पिता गनेशा पटेल 40 निवासी टिकुरी टोला बल्हौड़ वहां से गुजरा। अंधेरा होने के वजह से दयभान जीआई तार को नहीं देख पाया और करंट की चपेट मे आ गया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया। तत्काल इलाज मिलने से युवक की जान बच गई। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हाईटेशन लाईन से झुलसा युवक
Advertisements
Advertisements