बांधवभूमि, उमरिया
जिले के समीपस्थ ग्राम अमहा मे मंगलवार को टूट कर जमीन पर गिरी हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क मे आने से दो बैलों की मौत हो गई। जनपद सदस्य निवेदन कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गांव के मवेशी चराई करने जंगल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली की लाइन अचानक टूट कर नीचे गिर गई, और दो बैल इसकी चपेट मे आ गए। इस घटना मे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। निवेदन कुमार के मुताबिक हादसे मे मृत दोनो बैल ग्राम अमहा निवासी कंधई पिता महादेव सिंह के है। बताया गया है कि जिस समय तार टूट कर गिरी उसी समय गांव की कुछ महिलाएं पास ही महुवे के पेड़ के नीचे गोही एकत्रित कर रही थी। गनीमत से वे बच गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि सोमवार को हुई तेज बारिश और तूफान से कई स्थानो पर बिजली की तार और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। जबकि कई बड़े-बड़े पेड़ भी धराशायी हुए हैं। इसकी वजह से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आकर दो बैलों की मौत
Advertisements
Advertisements