हिमाचल मे कांग्रेस पर बरसे मोदी, बोले- भ्रष्टाचार और परिवारवाद को दिया बढ़ावा
सोलन/सुंदरनगर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थ व भाई-भतीजावाद की गारंटी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनिश्चितता, अराजकता, गुटबाजी व अस्थिरता है। इसलिए हिमाचल में स्थिरता के लिए पुन: भाजपा की सरकार बनानी होगी।प्रधानमंत्री ने शनिवार को CM के गृह जिला मंडी के सुंदरनगर और कांग्रेस के गढ़ सोलन में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने BJP के मिशन रिपीट के लिए केंद्र व राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 9 लाख घरों में नल में जल दिया है, अब माताएं मुझे आशीर्वाद देंगी।PM ने कहा कि हिमाचल की जयराम सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है, इसके दम पर प्रदेश की जनता ने भी BJP की सरकार को रिपीट करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की जिस कर्ज माफी का कांग्रेस ने ढिंढोरा पीटा है, किसानों को उसका लाभ नहीं मिला। भाजपा ने सभी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए डाले। इसका लाभ राज्य के 9 लाख किसानों को फायदा हुआ है।
घर-घर तक ‘प्रणाम’ पहुंचाने का आग्रह
PM मोदी ने सोलन और सुंदनरगर दोनों जगह जनसभा में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि हिमाचल के हर घर में मेरा ‘प्रणाम’ पहुंचाना। इससे मुझे आशीर्वाद मिल जाएगा।PM ने सुंदरनगर में कहा कि विरोधियों ने 5-5 साल में सरकार बदलने की बात, आप लोगों के दिमाग में भर रखी है। इससे आपका नुकसान हो रहा है। आप अगर सरकार से जवाबदेही चाहते हैं, तो हिमाचल में भाजपा सरकार को दोबारा मौका देना होगा।PM ने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार कौन है, ये याद रखने की जरूरत नहीं, बल्कि कमल का फूल याद रखना है। आपका एक-एक कमल के फूल पर पड़ने वाला वोट सीधा मोदी के खाते में आएगा।नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आपने यहां ऐसे लोगों को बिठा दिया जो आगे ही न बढ़ने दें, तो काम में रुकावट आएंगी। कांग्रेस ने अपने शासन में हिमाचल का जितना नुकसान किया है, उसकी भरपाई के लिए भाजपा को बार बार जिताना जरूरी है।नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की पूर्व कांग्रेस सरकार के राज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2012-17 तक महज 15 घर बने, जबकि जयराम सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 10 हजार घरों पर काम शुरू किया।
हमने जो संकल्प लिए, पूरे भी किए
PM ने कहा कि भाजपा ने 370 हटाने, राम मंदिर बनाने और फौजियों को वन रेंक-वन पेंशन देने का संकल्प लिया, उसे पूरा भी किया, जबकि कांग्रेस की हमेशा घुमाओ, लटकाओ, भटकाओ की नीति रही है।
सोलन में अचानक गाड़ी से उतरे PM
सोलन में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला मॉल रोड से गुजर रहा था। इस दौरान सर्कुलर रोड के पास मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के सदस्य उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे।जैसे ही PM का काफिला यहां पहुंचा अचानक गाड़ियों के ब्रेक लगे। कुछ क्षण बादप्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और उन्होंने सभी बच्चों से बातचीत की और हाथ भी मिलाया।PM ने कहा कि आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में किया था और रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई है।
3 देशों के राजदूत पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए 3 देशों के राजदूत भी सोलन पहुंचे। यह राजदूत रैली स्थल पर नहीं आएं बल्कि नजदीक से चुनावी रैली देखी। जानकारी के अनुसार नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के राजदूत भारत के लोकतंत्र व्यवस्था को जानने के लिए चुनावी रैली को देखने पहुंचे आए।
Advertisements
Advertisements