हर संघर्ष मे किसानो के सांथ कांग्रेस

पार्टी ने भारत बंद को दिया समर्थन कहाए सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई
उमरिया। कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी और हर कार्यकर्ता अन्नदाता के संघर्ष मे उनके सांथ खड़ा है। किसानो के हित मे चाहे कैसी भी लड़ाई हो, लडऩे को तैयार हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि मोदी सरकार के काले कानूनो के खिलाफ 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन है। उन्होने कहा कि देश के लाखों लोगों को रोजगार देने वाले अमूल्य संस्थानो को उजाड़ कर बेंचने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अब खेती को तहस-नहस करने की फि राक मे हैं। इसी साजिश के तहत अपने उद्योगपति मित्रों की सलाह पर उन्होने कृषि के काले कानून लागू किये हैं।
साइमन कमीशन की वापसी
श्री गौटिया ने कहा कि केंद्र द्वारा पारित कानून साईमन कमीशन के बाद दुनिया का पहला ऐसा कानून है जिसमे ना तो पक्षकारों को शामिल किया गया और नां ही उनकी राय ली गई।
क्यों नहीं हो रही किसानों की सुनवाई
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब किसानो ने ऐसे किसी कानून की मांग ही नहीं की तो इन्हे थोपा क्यों गया, फिर सरकार उनकी शंकाओं के आधार पर कानून संशोधन क्यों नहीं कर रही है। मतलब साफ है कि मोदी जी कृषि क्षेत्र को किसानो केे हांथ से छीन कर कार्पोरेट को देना चाहती है। इससे करोड़ों किसान, मजदूर, अढ़तिया और व्यापारी सड़क पर आ जायेंगे।
सभी ब्लॉक अध्यक्ष करें सहयोग
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस, मोर्चा, संगठनों के अध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्र में किसानों द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक भारत बंद में साथियों सहित सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम का प्रतिवेदन मय पेपर कटिंग जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेषित करें ताकि इससे केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *