हर व्यक्ति को मिले शासन की योजनाओ का लाभ
सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह ने की निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा
उमरिया। शासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को विशेषकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को सहजता एवं सरलता से मिलें, इस लक्ष्य के साथ शासकीय अमला एवं जनप्रतिनिधि कार्य करे। उक्त आशय के विचार शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जिला पंचायत सभागार उमरिया मे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष करकेली श्रीमती कुसुम सिंह, जनपद अध्यक्ष मानपुर रामकिशोर चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल, रोशनी कोरी, कैलाश सिंह तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने दिशा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास की गति कम हुई थी जिसमें तेजी लाते हुए सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्य किसान कल्याण योजना से पात्र किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जाए। गांव-गांव मे नवजात बच्चों को बीमारी से निजात दिलाने हेतु घर -घर सर्वे कराकर चिन्हित किया जाए तथा उनका उपचार सुनिश्चित कराया जाए। जनपद स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों मे सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले मार्गो का कार्य शीघ्रता के साथ गुणवत्ता सहित पूरा किया जाए। जिन मार्गो के निर्माण मे वन से अनुमति की जरूरत है उसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक कराकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों द्वारा आवास बनानें मे रूचि नही ली जा रही है उनकी सूची तैयार कर कार्यवाही की जाए । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है। जिन परियोजनाओं में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। संबंधित विभागों की बैठक लेकर उनका निराकरण कराया जा रहा है। समिति के सदस्यों आसुतोष अग्रवाल, राम किशोर चतुर्वेदी, कैलाश सिंह, कुसुम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री सडक योजना एवं मुख्यमंत्री सडक योजना के अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करानें, मनरेगा के तहत मेढ बंधान के कार्यो को प्राथमिकता देने, मिट्टी परीक्षण को गति प्रदान करनें, खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने आदि से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही का सुझाव दिया गया।