विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे दुलहरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे ग्राम दुलहरी से विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा का ग्रामीण जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया गया। इस अवसर पर दुलहरी मे जन चौपाल निर्माण कार्य लागत राशि 3 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 2 लाख, तोरण द्वार निर्माण कार्य लागत राशि 3 लाख रूपये के कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम मे एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, संग्राम सिंह, जिला पंचायत सदस्य मीना कैलाश सिंह, कैलाश सिंह, राजेश सिंह पवार, इन्द्रपाल सिंह, सरपंच पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच बुद्धसेन सिंह, शैलेन्द्र सिह, कुशल सिंह, विश्राम कोरी, हरि गुप्ता, पटवारी, सचिव,कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि तीर्थ जाने की इच्छा रखने वाले बुजुर्गो के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना संचालित की गई है। उमरिया जिले से भी रामेश्वरम एवं कामाख्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। आर्थिक परिस्थितियों की वजह से तीर्थ धाम नही कर सकने वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मील का पत्थर साबित हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटे का फर्ज निभाकर बुजुर्गो को तीर्थ करा रहे है। श्री सिंह ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप मजबूत करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही है। किसानों के लिए नित नये कृषि यंत्र एवं नई-नई योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि किसान उसका लाभ लेकर कृषि को लाभ का धंधा बना सके और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सोसायटी के माध्यम से शून्य प्रतिशत पर ऋण प्रदाय किया जा रहा है।
हर वर्ग के लिये समर्पित सरकार
Advertisements
Advertisements