हर वर्ग के लिये संचालित शासन की योजना
पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, ग्रामीणो से जाना हाल
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। प्रदेश की पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने नागरिकों से शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये कल्याणकारी योजनायें संचालित की है। इनके क्रियान्वयन मे किसी भी तरह की दिक्कत आने की जानकारी जरूर दें, ताकि उसे तत्काल दूर किया जा सके। सुश्री सिंह ने शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड तथा ग्राम टिकुरी पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होने बल्हौड उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित किसानों से चर्चा की। सुश्री मीना सिंह ने ग्राम अमिलिया मे ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्यायें सुनी एवं उनका त्वरित निराकरण कराया। इस दौरान उन्होने लाडली बहनों से भी भेंट की। ग्राम अमिलिया मे आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे विधायक मानपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु संकल्पित भावना के सांथ काम कर रही है। जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।