जिले के 43 हितग्राहियों ने किया गृहप्रवेश, 96 का हुआ भूमि पूजन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंदसौर मे गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम का स्थानीय सामुदायिक भवन मे सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान सीएम द्वारा पीएम आवास के 1 लाख 1 हजार से अधिक एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के 2 लाख 50 हितग्राहियों के खातें मे चार सौ करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, राकेश शर्मा, नीरज चंदानी, पार्षदगण, सिटी मिशन मैनेजर शहीद मंसूरी, श्रवण पटेल सहित बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।
योजना मे कोताही, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: रश्मि सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि रोटी, कपडा और मकान हर व्यक्ति की पहली और मूलभूत जरूरत है। इसी को ध्यान मे रखते हुए देश की पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता को भोजन का अधिकार तथा आवास मुहैया कराने जैसी योजनाएं लागू कीं। वर्तमान सरकार ने इससे आगे बढते हुए योजना को और विस्तार दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना अब गांव के अलावा शहरों मे भी लागू है। इसका लाभ अनेक आवासहीन परिवारों को मिल रहा है। जिसके लिये केन्द्र और राज्य सरकार बधाई की पात्र है। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ बिना किसी भेदभाव के शीघ्रता के सांथ दिलाने के प्रति संकल्पित है। परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ निर्देश दिये हैं कि योजना के क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्रीमती सिंह ने सभी नागरिकों और हितग्राहियों से आगे बढ कर इस योजना का लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव ने भी अपने विचार रखे।
अनुदान की किस्तों का वितरण
जिला मुख्यालय स्थित सामुदाियक भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे 157 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 77 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त तथा 15 हितग्राहियों को तृतीय किस्त का वितरण किया गया। इसी तरह जिले के 43 घरो मेे गृह प्रवेशम के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांथ ही 96 नवीन प्रधानमंत्री आवासों के भूमि पूजन कराये गये।
भूमि पूजन कराने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष
कार्यक्रम के पहले अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव तथा अन्य पार्षदों सहित विभिन्न वार्डो मे पहुंच कर हितग्राहियों के आवास निर्माण के भूमि पूजन एवं गृहप्रवेशम कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई। कार्यक्रम मे पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती फरीदा खान, मो. नासिर अंसारी, श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती सविता सोंधिया, श्रीमती रुकमणी सिंह, राजू कोल सहित नपा अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।
हर पात्र को मिले पीएम आवास
Advertisements
Advertisements