हर जिले मे 5-5 प्रवक्ता बनायेगी युवा कांग्रेस

हर जिले मे 5-5 प्रवक्ता बनायेगी युवा कांग्रेस
प्रदेश प्रवक्ता ने दी जानकारी, लांच किया गया यंग इंण्डिया के बोल
उमरिया। युवा कांग्रेस द्वारा हर जिले मे 5-5 नये प्रवक्ताओं का चयन किया जायेगा। इसके लिये संगठन द्वारा यंग इण्डिया के बोल कार्यक्रम शुरू किया गया है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र गौतम व प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सुश्री वंदना बेन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय मंगल भवन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस मुहिम की लांचिंग की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष पाली लालबहादुर सिंह, जानकी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा का झूठ करेंगे उजागर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युकां के प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र गौतम ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश मे बैठी भाजपा सरकार का सारा विकास झूठ पर आधारित है। उसने देश को तबाही की कगार पर ला खड़ा किया है। मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर सीमाओं पर चीनी अतिक्रमण जैसे मुद्दों सेे जनता से दूर रखने की रणनीति के कारण वह आये दिन भ्रम फैलाने का काम करती है। प्रदेश सचिव सुश्री वंदना बेन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विधायकों को खरीद कर पिछले दरवाजे से सत्ता मे आये सीएम शिवराज ने प्रदेश को कर्ज मे डुबो दिया है। राज्य के युवा रोजगार के लिये आंदोलन कर रहे हैं। वहीं केन्द्र सरकार वर्षो मे तैयार हुए देश के कीमती संस्थान अपने उद्योगपति मित्रों को कौडिय़ों के दाम बेंच रही है। इन सभी नाकामियों को छिपाने के लिये फर्जी प्रवक्ताओं का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे छद्मभेषियों को सही जवाब देने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के निर्देश पर प्रवक्ता चयन कार्यक्रम शुरू किया गया है।
युवाओं ने रखे विचार
कार्यक्रम मे इंजी. विजय कोल, शिशुपाल यादव, राघव अग्रवाल, राहुल सिंह, अशोक सिंह पाली, आयुष सिंह गहरवार, विजय मिश्रा, दुर्गेश पटेल आदि युवाओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजीव सिंह बघेल, लालभवानी सिंह, अयाज खान, मनोज सिंह, राम सिंह बघेल, अमित शिवहरे, अफजल, राहुल सिंह दीखित, कुलदीप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अज्जू, शेख जाहिद, दिप्पू महोबिया, प्रभाकर, रहीस मंसूरी, अम्बुज, अभ्योदय, विकास कुशवाहा, केके पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मानपुर विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *