हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: कलेक्टर

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा विभिन्न कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें ताकि जिले में यह कार्यक्रम गौरव के साथ मनाया जा सके। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में रात्रि को रोशनी से जगमग कर स्थापना दिवस को गरिमामय तरीके से बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि 1 नवंबर से 7 नवंबर  तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित अधिकारी कार्यक्रम का कुशल संपादन विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए क्रियान्वयन कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में कलेक्टर ने 1 नवंबर को जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रातः 9 बजे प्रभात फेरी जयस्तंभ चौक से मानस भवन तक आयोजन, अन्य लाभ वितरण समारोह दोपहर 12 बजे मानस भवन शहडोल के संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला शहरी विकास अभिकरण एवं जन अभियान परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम का संपादन कराने हेतु निर्देशित किया। 2 नवंबर  को संपूर्ण जिले में लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम का क्रियान्वयन कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल जिला स्तर पर स्क्रीन लगाकर लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने 3 नवंबर  को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केंद्रित गतिविधियां, ऐतिहासिक स्मारकों महापुरुषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ-सफाई आदि की गतिविधियां, महिला मंडल में व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल जिला महिला समिति शहडोल के द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीप प्रज्वलन हेतु खेल एवं युवक कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला प्रशासन महिला समिति, राज्य आजीविका मिशन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल तथा महिला समिति के सदस्यों को विधिवत कार्यक्रम संपादित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में 4 अक्टूबर को “एक जिला एक उत्पाद” को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियों एवं रोजगार दिवस का आयोजन तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन जिला महिला समिति में किया गया है, जिसका दायित्व उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, जिला प्रशासन एवं महिला समिति को दिया गया है। इसी प्रकार 5 नवंबर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत जिला अंतर्गत नाटक, लोकनृत्य और जननायक केंद्रित प्रतियोगिताओं का आयोजन आवासीय कन्या परिसर कंचनपुर में किया गया है, जिसका दायित्व स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को सौंपा गया है। बैठक में 6 नवंबर  को वन्य प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण केंद्र जागरूकता सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंपा गया है। इसी प्रकार 7 नवंबर को सभी जिला मुख्यालय एवं राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं जनसेवा अभियान मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों का आवासीय कन्या परिसर कंचनपुर शहडोल में आयोजन किया गया है, जिसकी जिम्मेवारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल तथा जन अभियान परिषद को दिया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *