हम्माल को थमाया 41194 का बिल

हम्माल को थमाया 41194 का बिल
बिजली विभाग की करामात से चकराये गरीब, काटे जा रहे कनेक्शन
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पेट्रोलियम कम्पनियों के बाद लगता है सरकार ने अब बिजली विभाग को भी आपदा मे अवसर तलाशने का मंत्र दे दिया है। तभी तो जहां एक ओर अघोषित कटौती के सांथ ही जिले मे थ्र्री फेस एवं सिंगल फेस का खेल शुरू किया गया है, वहीं ऊटपटांग बिजली के बिल जारी कर मंहगाई और आर्थिक तंगी से गुजर रही जनता पर एक और बोझ डाला जा रहा है। विभाग की मनमानी का नया मामला बिरसिंहपुर पाली मे सामने आया है, जहां पल्लेदारी कर जीवन यापन करने वाले एक आदिवासी को 41 हजार 194 रूपये का बिल थमा दिया गया है। नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी रामलाल बैगा ने बताया है कि उसका परिवार एक झोपड़ी मे निवास करता है, जहां मात्र 2 बल्ब लगे हुए हैं। घर का कनेक्शन उसकी पत्नी सीता के नाम पर है। कई वर्षो से बिजली का बिल सौ रूपये के आसपास आता रहा। बीते जनवरी महीने मे उसका बिल 93 रूपये आया था, परंतु मार्च मे उसे 41194 रूपये का बिल भेज दिया गया। इस संबंध मे उसने कई बार विभाग के कार्यालय मे गुहार भी लगाई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: बिजली महकमे ने रामलाल के घर का कनेक्शन ही काट दिया। अब कहा जा रहा है कि कम से कम 34 हजार रूपये जमा करो, तभी कनेक्शन जोड़ा जायेगा।
अंधेरे मे रहने को मजबूर
रामलाल ने बताया कि वह और उसका परिवार बिजली विभाग की मनमानी का शिकार हो कर अब बिना लाईट के ही गुजर-बसर करने को मजबूर है। रात होते ही घर और आसपास का इलाका अंधेरे मे डूब जाता है, कई बार तो जहरीले जीव जंतु भी अंदर चले आते हैं। उसका कहना है कि एक और राज्य के मुखिया शिवराज सिंह गरीबों को सस्ती बिजली मुहैया कराने की बात कहते नहीं थकते वहीं दूसरी और मजदूरी करने वालों को हजारों रूपये का बिल थमा कर उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
पहले भी आई थी समस्या
बताया गया है कि पाली मे बिजली विभाग द्वारा ऐसी लापरवाहियां पहले भी की जाती रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लगभग दो वर्ष पूर्व शहर के कई लोगों को लाखों रूपये के बिल भेज दिये गये थे, जिससे तहलका मच गया था। मामला संज्ञान मे आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कैम्प लगा कर लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया था।
की जायेगी कार्यवाही
रामलाल को भेजे गये बिल के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इस मामले मे जांच करा कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
एलके नामदेव
कार्यपालन अभियंता
विद्युत विभाग, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *