हफ्ते मे दूसरी बार धराया गांजा तस्कर

हफ्ते मे दूसरी बार धराया गांजा तस्कर
क्षेत्र मे सक्रिय हैं नशे के सौदागर, दस किलो से ज्यादा माल बरामद
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। समूचे तहसील क्षेत्र मे नशे का कारोबार पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। शराब के बाद अब गांजा गांव-गांव तक अपनी आमद दर्ज करा रहा है।
बीते एक सप्ताह मे मानपुर के बाद इंदवार पुलिस ने दो तस्करों से करीब सवा दस किलो अवैध गांजा बरामद किया है। इससे साबित होता है कि यह व्यापार किस कदर बेखौफ हो कर किया जा रहा है। आलम यह है कि शराब और गांजा तहसील के हर गांव, मोहल्ले की किराना, चाय और पान की दुकानो मे खुलेआम बेंचा जा रहा है। चिंता की बात यह है कि इस घृणित धंधे मे कई बेरोजगार युवा नसिर्फ शामिल हो रहे हैं बल्कि इनका खुद भी सेचवन कर रहे हैं। कुल मिला कर नशा धीमा जहर बन कर युवा पीढ़ी को तबाही के रास्ते पर ले जा रहा है।
मुंगवानी मे पकड़ाया आरोपी
पुलिस के मुताबिक इंदवार थाना अंतर्गत मुंगवानी मे टिकुरी पुलिया के पास अवैध गांजे का विक्रय करते राकेश पिता भैया लाल शुक्ला 42 निवासी टिकुरी को रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राकेश शुक्ला के कब्जे से 230 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मानपुर के बैगान टोला से एक आरोपी को दस किलो से अधिक गांजे की खेप के सांथ दबोचा गया था। बताया गया है कि यह व्यक्ति ब्यौहारी का रहने वाला है। जो लंबे समय से गांजे की तस्करी मे लिप्त है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *