हथियारों के 5 बड़े तस्कर गिरफ्तार

इंदौर में 51 पिस्टल और देसी कट्‌टे बेचने की थी तैयारी, ट्रायल कराते समय क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

इंदौर। शहर में क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के साथ 5 सदस्यीय तस्कर गिरोह को पकड़ा है। तस्करों के पास से 29 पिस्टल और 22 देसी कट्‌टे मिले हैं। तस्कर अपने साथ 14 जिंदा कारतूस भी लेकर साथ चलते थे कि खरीदारों को ट्रायल दिया जा सके। एक आरोपी बिहार के औरगांबाद का रहने वाला है।अन्य आरोपी बडवानी, खरगोन और धार के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। ये इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी करते थे। आरोपियों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। आरोपी खुद ही हथियार बनाकर सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच के अनुसार पिछले वर्ष 2020 में अवैध हथियार से जुड़ी तीन बड़ी कार्रवाई में 106 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंद उर्फ लाला भाट को तस्कर अवैध हथियार की डिलिवरी देने आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान मोबाइल टॉर्च जलाकर कुछ लोग फायर करके हथियार चेक कर रहे थे। पुलिस ने मौके से प्रकाश सिंह सिकलीगर( 32) ग्राम नवलपुरा अंजड़ बड़वानी, गोविंद उर्फ लाला भाट( 39) आलपुरा जूनी इंदौर , पियूष सिंह (20) निवासी जिला औरगांबाद बिहार, रवि सोलंकी (19) निवासी ग्राम बारिया गंधवानी जिला धार, राजेन्द्र सिंह भाटिया (26) निरंजनपुर निवासी खालसा चौक इंदौर को दबोच लिया।अवैध हथियार के साथ आरोपियों के कब्जे से 5050 रुपए और चार मोबाइल फोन मिले। पुलिस तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *