हड़ताल पर रहे जिले के लिपिक
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश संगठन के आहवान पर शुक्रवार को जिले भर के लिपिक हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल की वजह से विभागीय कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है। विशेषकर राजस्व संबंधी कार्यो के लिये दूर-दराज क्षेत्रों से आये पक्षकारों तथा हितग्राहियों को काफी भटकना पड़ा। शनिवार तथा रविवार को अवकाश होने से लोगों की दिक्कत और भी बढ़ गई। बताया गया है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला, तहसील तथा ब्लाकों मे पदस्थ लिपिकों ने एक दिवसीय हड़ताल पर जाने की निर्णय लिया था। इस वजह से कार्यालयों मे सन्नाटा पसरा रहा और कोई भी काम नहीं हो सका। हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को सौंपने के उपरांत जिला कार्यालय स्थित उद्यान मे वृक्षारोपण भी किया गया।