बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा मे गुरूवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक घर पर धावा बोल कर हजारों रूपये की सामग्री, जेवरात और नगदी पर हांथ साफ कर दिया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगल पिता माया राम सिंह निवासी ग्राम अमहां कल किसी काम से करकेली गए हुए थे, तभी पीछे से बदमाश ताला तोड़ कर घर मे घुसे और सामान ले कर रफू चक्कर हो गये। बताया गया है कि चोर सामान ले कर जा ही रहे थे, तभी परिवार के लोगों ने घर मे प्रवेश किया। जिसकी आहट सुनते ही वे भागने लगे, जिन्हे पकडऩे की कोशिश भी की गई परन्तु सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
हजारों का माल ले उड़े चोर
Advertisements
Advertisements