हंगामे के बीच लोकसभा की कार्रवाई गुरुवार के लिए स्थगित

नई दिल्ली। अडाणी मामले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा और नारेबाजी बुधवार को भी जारी रही। इस कारण पहले सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद 2 बजे दुबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने फिर वेल में आकर अडानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद लगातार वेल में प्ले कार्ड लहरा रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे। नारेबाजी और हंगामे के बीच ही केंद्र की तरफ से लोक सभा में द कोस्टल एक्वाकल्चर अथॉरिटी (संशोधन) बिल, 2023 पेश किया गया। हंगामे और नारेबाजी के बीच ही पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही को चलाने का प्रयास कर आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस दौरान विपक्षी दलों की ओर से जोरदार नारेबाजी और हंगामा भी जारी रहा, इसके बाद पीठासीन सभापति ने सदन की कार्रवाई को गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इसके पहले बुधवार को ही सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही, काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसद अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे। विपक्षी सांसद लगातार जेपीसी गठन की मांग करते हुए वेल में नारेबाजी कर रहे थे और प्लेकार्ड भी लहरा रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर उन्हें सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *