स्व. ठाकरे के आदर्शो को आत्मसात करें भाजपा कार्यकर्ता
उमरिया। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर सोमवार को पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ नेता स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व मे उक्त कार्यक्रम संगठन पर्व के रूप मे मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं जिला भाजपा कार्यालय मे सुंदरकांड का पाठ करते हुए स्व. ठाकरे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस मौके पर भोपाल कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्य वक्ताओं व वरिष्ठ नेतृत्व कुशाभाऊ ठाकरे के संस्मरण सुनाये तथा उनके विचार और आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानवती सिंह, अरविंद बंसल, धनुषधारी सिंह, दीपक छतवानी, राकेश द्विवेदी, अरुण चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह सैयाम, सुमित गौतम, राहुल सिंह, रानी शुक्ला, पुष्पा तिवारी, सुधा द्विवेदी, रमेश चौधरी, बृजेश उपाध्याय, सुजीत सिंह, सिद्धार्थ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।