बांधवभूमि, उमरिया
जिले के स्वास्थ अमले ने मेडिकल स्टोर्स पर बिक रही दवाइयों की पड़ताल का अभियान शुरू किया है। इसी तारतम्य मे गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा के नेतृत्व मे टीम द्वारा जिला मुख्यालय के कई दवा दुकानों मे पहुंच कर जांच की गई। सीएमएचओ डॉ.मेहरा ने बताया कि इस मुहिम का मकसद मेडिकल स्टोर्स द्वारा ग्राहकों को बेची जा रही दवा की गुणवत्ता, स्टॉकिंग तथा कीमतों की पड़ताल करना है। यह अभियान पूरे जिले मे चलाया जाएगा। जांच मे किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
स्वास्थ विभाग के अमले ने की दुकानो पर बिक रही दवाइयों की पड़ताल
Advertisements
Advertisements