स्वास्थ्य मेले मे होगी निशुल्क जांच और दवाओं का प्रदाय
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के तीनो विकासखण्डों मे आज 18 अप्रेल को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मेला जिला अस्पपाल मे भी आयोजित किया जायेगा। शिविर मे सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्म जात, विकृति, कटे फटे, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा टीबी, असंचारी रोग, बीपी शुगर, कैंसर आदि की जांच उपरांत तथा आवश्यक दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। साथ ही पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण एवं एड्स के संबंध में जानकारी तथा परामर्श प्रदाय किया जााएगा। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाने की व्यवस्था भी रहेगी।
लाने होंगे ये दस्तावेज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 मे सम्मिति पात्र परिवार, संबल योजना कार्ड धारक परिवार, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ई राशन कार्ड, धारक परिवार, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में परिवार समग्र आईडी, राशन कार्ड, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान इत्यादि अपने सांथ लाना अनिवार्य होगा।
स्वास्थ्य मेले मे होगी निशुल्क जांच और दवाओं का प्रदाय
Advertisements
Advertisements