स्वागत से अभिभूत हुए प्रदेश प्रमुख वैभव पवार

स्वागत से अभिभूत हुए प्रदेश प्रमुख वैभव पवार
भाजयुमो जिला अध्यक्ष पुप्पेन्द्र गौतम ने जिले की सीमा पर की आगवानी
उमरिया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के जिला आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम के नेतृत्व मे पवन अवस्थी, अर्जुन त्रिपाठी, अशोक नायक समेत सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा पर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। जबकि घुनघुटी मे अभय शिवहरे, पाली मे जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप पांडेय, हेमंत तिवारी व विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व मे उनका अभिनंदन किया गया। नौरोजाबाद मे मण्डल अध्यक्ष शुभम मिश्रा, करकेली मे जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह गहरवार, अनुभव शुक्ला तथा पिपरिया मे जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह, विक्रम सिंह आदि की अगुवाई मे हुआ स्वागत स्वीकार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय मे प्रवेश किया। जहां से युवा नेताओं की नारेबाजी के बीच वे सामुदायिक भवन पहुंचे। इस अवसर पर श्री पवार ने युवाओं के विशाल जनसमूह को संबोधित किया। शहडोल की सीमा से जिला मुख्यालय तक हुए ऐतिहासिक स्वागत से अध्यक्ष श्री पवार अभिभूत नजर आये।
संबोधन के बाद भोपाल हुए रवाना
भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के उपरांत अध्यक्ष वैभव भोपाल के लिये रवाना हो गये। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जितेंद्र सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, मिथलेश पयासी, राकेश शर्मा, अरविंद बंसल, आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अरविंद चतुर्वेदी, शहडोल अध्यक्ष अजय सिंह, अनूपपुर अध्यक्ष सुनील गौतम, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र कोल, संतोष सिंह, पंकज तिवारी, सुमित गौतम, योगेश द्विवेदी उपस्थित थे। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने मे योगदान देने वाले कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, विक्रम सिंह, अपूर्व जैन, पिंटू दुबे आदि कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *