स्वरोजगार स्थापित कर भविष्य संवारें युवा
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मे शामिल हुए बांधवगढ़ विधायक
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह गत दिवस भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे आयोजित औद्योगिक इकाइयो के लोकार्पण एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर अपना भविष्य संवारे। उन्होने अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी अन्य युवाओं को भी देने को कहा ताकि वे भी इनका लाभ लेकर वे नसिर्फ अपनें पैरो पर खड़े हों बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने मे सक्षम हों। विधायक ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। अपने लक्ष्य को पहचाने तथा अपना व्यवसाय स्थापित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र मे केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा एवं मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति सहित अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने लोगों से आगे आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं दूसरों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर उज्जैंन जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम को संस्थान के सुनील कुमार जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, एलडीएम तरूण सिंह, जिला रोजगार अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छता समन्वयक मनीषा काण्ड्रा, कामना त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, माधुरी शुक्ला, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, हरी गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के राज जायसवाल, कपिल श्रीवास्तव सहित हितग्राही उपस्थित थे। ।
तीन इकाईयों का लोकार्पण
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र केंद्र दिनेश मर्सकोले ने बताया कि जिले मे अब तक 3713 हितग्राहियों को 3133.30 लाख रूपये का हितलाभ वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान 55 हितग्राहियों को 103.44 लाख रूपये का हितलाभ वितरण किया गया। इसी प्रकार 5 हितग्राहियों के 7.50 लाख रूपये के प्रकरण स्वीकृत किये गये। इस मौके पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने मेसर्स मां ज्वाला राइस मिल, मेसर्स त्रिशिका राईस मिल एवं मेसर्स बागेश्वर बालाजी राईस मिल का लोकार्पण भी किया। सांथ ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित जन मानस को स्वाच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई।