स्वयं से हो सुधार की शुरूआत

स्वयं से हो सुधार की शुरूआत
एसपी पीके सिन्हा की अनूठी पहल, हेलमेट न लगाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात विभाग ने जिले मे हेलमेट सहित अन्य नियमो का पालन कड़ाई से करने विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सबसे पहले पुलिस तथा शासकीय कर्मियों की सघन जांच की जा रही है। विगत दिवस बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले 21 लोगों के चालान काटे गये, जिनमे 6 पुलिस कर्मचारियों सहित 15 अन्य शासकीय मुलाजिम शामिल हैं। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि यदि समाज को सुधारना है तो पहले स्वयं मे सुधार आवश्यक है। उन्होने कहा कि नियम तोडऩे वाले हर शक्स के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
खाली हुई चौकी की जमीन
राजस्व अमले द्वारा जिले के पाली जनपद अंतर्गत घुनघुटी मे पुलिस चौकी की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाने गये मकान को ध्वस्त करा दिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक भूमि पर गांव के लाला यादव ने कब्जा कर लिया था। कई बार नोटिस देने के बावजूद उसके द्वारा भूमि रिक्त नहीं की जा रही थी। जिसे गत दिवस जेसीबी द्वारा हटा दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान राजस्व और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
धाराशाई हुआ अपराधी का मकान
बीते 21 सितंबर को जिले के नौरोजाबाद मे पुलिस एसआई पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी के अवैध मकान को धाराशाई कर दिया गया है। बताया जाता है कि आदतन अपराधी गोलू कोल उर्फ प्रमोद कोल का यह मकान नगर के चांद प्रिंटिंग प्रेस के पीछे मुण्डी खोली मे शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था। गौरतलब है कि पाक्सो सहित कई अपराधों मे फरार इस आरोपी ने गिरफ्तार करने पहुंचे एसआई वेदप्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया था। हलांकि इसके बाद भी गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह जेल मे बंद है। थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र मे अपराध घटित करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नही जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *