स्वयं का बचाव करें, लोगों को बचायें
कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से ली समय सीमा की बैठक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए गूगल मीट के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे विभिन्न विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु हम सभी को एक जुट होकर दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना है। उन्होने शासकीय अमले को निर्देशित किया कि वे स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए आम जन को कोरोना संक्रमण से बचानें तथा उनको विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करे। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान शासन द्वारा किसी भी शासकीय भवन को क्वारेंटाईन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी आवश्यकतानुसार क्वारेंटाईन सेंटर बनाने हेतु भवन उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही विभाग मे उपलब्ध संसाधन, वाहन तथा स्टाफ की ड्युटी लगानें पर वे उपलब्ध रहे। उन्होने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया कि जिले के सभी अस्पतालों मे विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखी जाय।
कर्मचारियों की उपस्थिति मे कार्य संपादित करें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने हेतु जिले के सभी शासकीय कार्यालयों मे 25 प्रतिशत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति मे कार्य संपादित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जिले के किसी भी कार्यालय में मैदानी कर्मचारियो की मीटिंग आयोजित नही की जाए।