स्वप्रेरणा से उमरार सफाई मे दे रहे योगदान

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की विशेष पहल पर शुरू हुए उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के दूसरे चरण मे भी नागरिकों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। इन दिनो नगर के हनुमान घाट मे संचालित सफाई अभियान मे नागरिक स्वप्रेरित हो कर श्रमदान कर रहे हैं। निरंतर रूप से हो रही सफाई के कारण नदी का पानी स्वच्छ एवं घाट सुंदर दिखने लगे हैं। श्रमवीर प्रतिदिन प्रात: एक घंटे तक सफाई करते हैं। इस कार्य मे बड़े पैमाने पर आम नागरिक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। गत दिवस श्रमदान मे नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्यवक आदित्य सिंह, बाबू लाल विमानीया, गोपाल पांडेय, विक्रम सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, ऋ षि रिछारिया, शशांक गुप्ता, लल्लू ताम्रकार, गुड्डा ताम्रकार, साहू, कल्लू केवट,तरुण केवट आदि शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *