स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस करेगी ध्वजारोहण


कांग्रेस भवन मे 7 बजे और गांधी चौक मे 7.30 बजे होगा कार्यक्रम

उमरिया। भारत के स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूर्व वर्षों की भांति उल्लास और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन एवं गांधी चौक में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये गए जायेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रातरू 7 बजे कांग्रेस भवन व 7ण्30 बजे गांधी चौक में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंहए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्माए पूर्व जिलाध्यक्ष जयलाल राय सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीए कार्यकर्ताए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से उक्त कार्यक्रमो मे साथियों सहित अनिवार्य रूप से सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया गया है।
नियमो का करें पालन
कांग्रेस ने समस्त कार्यकर्ताओं से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमो मे कोरोना संक्रमण से संबंधित शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पार्टीजनों से कहा गया है कि कार्यक्रम मे मुंह को मास्क से ढंकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश का पूर्णत: पालन करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *