स्वच्छ उमरिया अवार्ड के लिये फीडबैक दें नागरिक

स्वच्छ उमरिया अवार्ड के लिये फीडबैक दें नागरिक
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले ने सभी नगर वासियों से स्वच्छता के संबंध मे अपना फीड बैक देने की अपील की है, ताकि उमरिया को स्वच्छ सिटी का अवार्ड मिल सके। उन्होने कहा कि शहर उमरिया को देश की नंबर वन स्वच्छ सिटी का अवार्ड दिलाने के लिए https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback लिंक पर पॉजिटिव फीड बैक देकर अपना सहयोग प्रदान करें। सीएमओ श्री गढ़पाले ने बताया कि इस लिंक के माध्यम से आने वाले ओटीपी से घबराए नहीं। यह ओटीपी भारत सरकार के पास आपके फीडबैक के लिए सब्मिट होगी। अनुरोध करता स्वच्छता नोडल अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले नगर पालिका परिषद उमरिया लिंक पर फीडबैक देते समय यदि कोई असुविधा हो तो मोबाईल नंबर 9827287334 अथवा 6268149383 पर सपंर्क करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *