स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन 2 अक्टूबर तक
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जन मे साफ -सफाई के प्रति जागरूकता लाना तथा बीमारी से मुक्ति दिलाना है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे मे दैनिक रूप से स्वच्छता की गतिविधियां जन सहयोग से संचालित की जानी है। उन्होने वातावरण तैयार करने के लिये स्कूलो, महाविद्यालयो, आगनबाडी केन्द्रों मे जागरूकता कार्यक्रम रैलियों, वाद विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर सामूहिक शपथ दिलाई की मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिये समय दूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा / करूंगी। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम, पूरे भारत को स्वच्छ बनाने मे मदद करेगा। मैं अपने गांव एवं घर मे शौच के लिये शौचालय का ही उपयोग करते हुए सूखे-गीले कचरे एवं गंदे पानी के प्रबंधन के लिये घरेलू एवं सामुदायिक स्तर पर जो व्यवस्था की गई है उसका सदुपयोग करूगा एवं गांव के सभी लोगो को सदुपयोग करने हेतु प्रेरित करूंगा, पॉलिथिन एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा।
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे 1 तारीख 1 घण्टा 1 स्थान स्वच्छता के लिये समर्पित कार्यक्रम मे नियत जगह पर सफाई का अभियान चलाया जाना है। यह स्थान शासकीय परिसर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, तालाब, तालाबो के घाट, सार्वजनिक स्थल आदि हो सकते है। जिले मे प्रत्येक नगरीय निकायो मे वार्डवार तथा ग्रामीण निकायो मे पंचायतवार स्थलो का चयन किया जा रहा है। अभियान के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेगे। उन्होने जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियो से इस अभियान मे सहभागी बनने की अपील की है। जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन मनीषा कान्ड्रा ने बताया कि इस अभियान के संचालन मे जनअभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, जनसेवा मित्र, ग्रामीण आजीविका मिशन की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी।
खेलो एमपी यूथ गेम्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया
खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर के पश्चात् संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके बाद शहडोल संभाग की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक आज गांधी स्टेडियम मे किया गया हैं। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उमरिया जिले का दल कल प्रात:8 बजे नर्मदा एक्स्प्रेस से शहडोल के लिए रवाना होगा। सभी चयनित खेलो के चयनित खिलाड़ी ही उक्त संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं।