एनएसएस शिविर के समापन समारोह मे कमिश्नर ने निभाई सहभागिता
उमरिया। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं मे अपने ग्राम, जिला तथा देश के विकास मे सहयोग देनें की आदत डालना है। एनएसएस कैडेट अनुशासित रहकर ग्राम एवं समाज के विकास मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे है। लोढ़ा मे आयोजित सात दिवसीय महाविद्यालीयन एनएसएस कैंप मे भाग लेने वाले कैडेट स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, के माध्यम से ग्राम विकास के दूत बनें, उनसे यही अपेक्षा है। आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ग्राम लोढ़ा मे शासकीय उमावि प्रांगण मे आयोजित सात दिवसीय एनसीसी शिविर के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, राष्ट्रीय कलाकार एवं नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित जोधइया बाई, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमएन स्वामी, सीबी सोधिंया, प्राध्यापक, तहसीलदार चंदिया पंकज नयन तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत करकेली केके अहिरवार, समाज सेवी संतोष द्विवेदी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय अमला, स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहें।
स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि एवं पर्यावरण संरक्षण के दूत बनें कैडेट
Advertisements
Advertisements