स्वच्छता कर्मचारियों ने ली शहर को पॉलिथीन मुक्त कराने की शपथ
उमरिया। पालीथीन मुक्त बनाने पाली मे चला वादा करो अभियान शहर को पॉलिथीन मुक्त कराने नगर पालिका परिषद पाली द्वारा वादा करो आभियान अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने हेतु एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने हेतु अभियान चलाया गया। समस्त व्यापारियों से अपील कर कपड़े के थैलों का वितरण किया गया एवं प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई। साथ ही स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा शहर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु शपथ ली गई। सार्वजनिक स्थानों पर इसके उपयोग के बारे में नागरिकों मे जागरूकता निषेध हेतु एवं दुकानदारों से अपने ग्राहकों को कपड़े के थैले देने की अपील की जा रही है। इस कार्यक्रम मे निकाय के स्वच्छता कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वादा करो अभियानÓ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के हानि के प्रति लोगों को जागरूक करना है।