स्पष्ट अभिमत के सांथ प्रस्तुत करें अवकाश का आवेदन पत्र

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु आदर्श आचरण लागू हो गई है। जिसके फलस्वरूप अधिकारियों, कर्मचारियों के समस्त अवकाश निरस्त किये जाकर उन्हे मुख्यालय मे रहने के निर्देश प्रसारित किए गए थे। इस आदेश मे आंशिक संशोधन करते हुए कहा गया है कि अधिकारी, कर्मचारी अपना आवेदन पत्र अपने कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करेंगे। कार्यालय प्रमुख अपने स्पष्ट अभिमत के साथ प्राप्त आवकाश का आवेदन पत्र जिला प्रमुख के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

एसडीएम ने की जनसुनवाई
मानपुर। लोगों की समस्याओं को सुन कर उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य से गत दिवस एसडीएम सिद्धार्थ पटेल द्वारा जनसुनवाई की गई। उन्होनं बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मानपुर तहसील के अधिक आवेदन आने की वजह से तहसील मुख्यालय मे जनसुनवाई करने का निर्णय लिया गया है ताकि आमजनो को अपनी समस्याओं के लिये जिला कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़े। जनसुनवाई मे मुख्य रूप से राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार रमेश परमार सहित विभिन्न विभागों के अनुविभागीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *