स्थगन आदेश का पालन न करने पर अपराध दर्ज

स्थगन आदेश का पालन न करने पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत भवन निर्माण पर स्थगन आदेश का पालन कराने पहुंचे राजस्व एवं पुलिस अमले के सांथ विवाद की शिकायत पर दौलत पिता सुखलाल गुप्ता निवासी बल्होड के विरुद्ध धारा 353, 186, 188, 180 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया है कि कि आरोपी द्वारा गांव की विवादित भूमि पर उक्त निर्माण कराया जा रहा था। यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण स्थगन आदेश जारी किया गया था। पुलिस एवं राजस्व अमले ने जब दौलत गुप्ता से कार्य तत्काल बंद करने को कहा तो उसके द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। जिस पर उक्त कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर दौलत के कब्जे से क़ई लीटर ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद किया गया है। इस मामले मे पृथक से धारा 285 का प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदपुर मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम ओम प्रकाश पिता गोरेलाल यादव 25 निवासी परसौरा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों ओम प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार श्रीराम हेल्थ सेंटर शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पथरहटा मे गत दिवस एक युवक के सांथ पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर डण्डा से मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मेलवा पिता स्व. कंछेदी कोल 40 निवासी पथरहटा के सांथ स्थानीय निवासी सुरेश बैगा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गली-गलौच करते हुये लाठी डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

बाइक की ठोकर से बच्ची घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलौंध मे बाइक की ठोकर लगने से एक 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रीति पिता कमल लोनी 11 निवासी खलौंध जो किसी काम से दुर्गा चौराहा ग्राम खलौंध की तरफ जा रही थी, तभी बाइक चालक राजबहादुर ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से बच्ची को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *