स्ट्रांग रूम मे नहीं मतगणना हाल मे गये थे मजदूर
कलेक्टर एवं जिला एवं निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैध ने बताई घटना की हकीकत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित पालिटेक्निक कॉलेज मे बनाये गये विधानसभा चुनाव के स्ट्रांग रूम मे कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा प्रवेश कर सामग्री हटाने की खबर पर प्रशासन ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्ध ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान दलों द्वारा उपयोग की गई निर्वाचन सामग्री को स्थानीय पालीटेक्निक कॉलेज मे सुरक्षित रखवाया गया है। जहां आगामी 3 दिसंबर को जिले की दो विधानसभा सीटों 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर की मतगणना कराई जायेगी। जिसके लिये आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व श्रमिक बैरीकेटिंग तथा टेबिल आदि लगाने संबंधी कार्यो के लिए पालीटेक्निक कॉलेज गये हुए थे। वे मात्र स्ट्रांग रूमों से सटे हाल मे कार्य कर रहे थे। स्ट्रांग रूम पूर्ण रूप से सुरक्षित है। पूरे परिसर मे सुरक्षा के सभी मापदण्डों के अनुसार त्रिस्तरीय सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है। स्थल पर राजनैतिक दलों के अभिकर्ता निरंतर उपस्थित हैं।
इस तरह हुआ था घटनाक्रम
गौरतलब है कि गत बुधवार को शहर मे अचानक इस बात की चर्चा बड़ी ही तेजी से फैली कि करीब 20 मजदूर पॉलिटेक्निक कॉलेज मे घुस कर वहां से पेटियां शिफ्ट कर रहे हैं। इसी दौरान राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों ने भी कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को इस बाबत सूचना देकर कार्यवाही की मांग की। जिसे संज्ञान मे लेते उनके द्वारा तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी को तत्काल भेज कर कार्य बंद कराया। श्री सोनी ने जब जांच की तो पाया कि उक्त श्रमिक लोक निर्माण विभाग द्वारा मतगणना हाल को तैयार करने हेतु लगाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम कैंपस मे किसी भी तरह की गतिविधि के संचालन के पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने एवं राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों को सूचित करने के निर्देश दिये हैं।
संतुष्ट हुए राजनैतिक प्रतिनिधि
समूचे घटनाक्रम से अवगत होने के उपरांत कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उन्हे वस्तुस्थिति की जानकारी दी तथा ईवीएम की सुरक्षा एवं मतगणना की कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का आश्वासन दिया। जिस पर प्रत्याशियों द्वारा कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।