स्टेट लेवल कॉम्पिटशन मे अव्वल रहे शर्विल
यूसीमास के होनहारों ने इंदौर मे बजाया प्रतिभा का डंका
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान यूसीमास के छात्र शर्विल खटिक ने संस्था द्वारा इंदौर मे आयोजित 16वी मेंटल अरिथमेटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटशन मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इस दौरान शर्विल ने गणित के कठिन सवालों को चुटकियों मे हल कर उपस्थित जनो को हतप्रभ कर दिया। गौरतलब है कि यूसीमास की 16वीं मेन्टल अरिथमेटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटशन ऑनलाइन आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे राज्य के 80 नगरों के 5000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे आईपीएस अकादमी द्वारा संचालित यूसीमास उमरिया के 5 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था के डायरेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि काम्पटीशन मे शर्विल खटीक फस्र्ट रनरअप रहे। जबकि 4 विद्यार्थियों सोनाक्षी गुप्ता, अनुराग सिंह, श्रष्टि चौधरी एवं मानवी द्विवेदी ने बेहतर प्रदर्शन कर नगर का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय, स्नेहल कारिया एवं नीरज गोयल ने शर्विल को ट्राफी प्रदान की। आईपीएस प्राचार्या श्रीमती आरजू खान ने बताया कि यूसीमास एक बौद्धिक विकास प्रोग्राम है जिसकी सहायता से बच्चों के मष्तिष्क का संपूर्ण विकास किया जाता है।