स्कूल संचालकों एवं वाहन मालिकों के साथ कलेक्टर ने की बैठक

उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु प्रथम चरण मे करकेली एवं पाली जनपद पंचायत के लिए मतदान 25 जून 2022 को होना है, जिसके परिप्रेक्ष्य मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे स्कूल संचालकों एवं वाहन मालिकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अशोक ओहरी, जिला परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला खनिज अधिकारी फरहद खान उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम चरण के लिए लगाए जाने वाले वाहनों को 22 जून तक निर्धारित स्थल मे पहुंचाएं। 24 जून को वाहन निर्धारित स्थल से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। उन्होने वाहन मालिकों को निर्देश दिए कि वाहनों की सर्विसिंग, रख-रखाव सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना मतदान दलों को नही करना पड़े।

नो ड्यूज के लिए परेशान हो रहे पार्षद का चुनाव लडऩे वाले
उमरिया। पार्षद का चुनाव लडऩे की तैयारी मे जुटे संभावित प्रत्याशियों को नो ड्यूज के लिए ही परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया है कि जिस भी विभाग से नो ड्यूज की आवश्यकता होती है वहां के लोग नो ड्यूज के लिए कई चक्कर लगवा रहे हैं। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार चंदिया में एमपीईबी के नो ड्यूज के लिए लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। कार्यालय मे किसी अधिकारी के उपलब्ध न होने के कारण चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव लडऩे वालों ने मांग की है कि जहां से भी नो ड्यूज जरूरी है वहां इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगवाई जाए।

छठवें दिन नगर पालिका उमरिया मे पार्षद पद के लिए 23 आवेदन
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन नगर पालिका उमरिया मे पार्षद पद के लिए 23 आवेदन पत्र दाखिल किए गए जिसमें 5 पुरूष, 18 महिलाएं शामिल है। वही नगर परिषद मानपुर मे पार्षद पद के लिए 8 आवेदन दाखिल किए गए, जिसमें 5 पुरूष, 3 महिलाएं शामिल है। जबकि नगर परिषद चंदिया में पार्षद पद के लिए 7 आवेदन दाखिल किए गए, जिसमें 2 पुरूष 5 महिलाएं शामिल है। इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद हेतु नाम आवेदन दाखिल करने के छठवें दिन नगर परिषद नौरोजाबाद में पार्षद पद के लिए 4 आवेदन दाखिल किए गए, जिसमें 4 महिलाएं शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *