स्कूल पहुंच मार्ग का चिन्हांकन
उमरिया। जिले की करकेली तहसील अंतर्गत ग्राम नयागांव मे निर्मित शासकीय हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग हेतु भूमि स्वामियों की सहमति से सीमांकन की कार्यवाही उपरांत चिन्हित भूमि सरपंच को सौंपी गई। सांथ ही मार्ग निर्माण हेतु भूमि पूजन भी कराया गया। बताया गया है कि स्कूल मार्ग हेतु 4 भूमि स्वामियों द्वारा अपनी भूमि दी गई है। इस अवसर पर तहसीलदार करकेली संध्या रावत तथा विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।